पिथौरागढ़, दिसम्बर 14 -- पिथौरागढ़। शांति व्यवस्था भंग करने व शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गंगोलीहाट में वरिष्ठ एसआई बीसी मासीवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाताल भुवनेश्वर निवासी केशर सिंह धामी को पकड़ लिया। कनालीछीना में एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि दिल्ली निवासी अंकुश चंद के शराब पीकर लडाई-झगडा कर रहा है, पुलिस टीम ने 126/135(3)/170 बीएनएसएस के तहत अंकुश को गिरफ्तार किया। डीडीहाट में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक नीरज सिंह को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...