बागेश्वर, जुलाई 1 -- कांडा थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर हुड़दंग कर शांति व्यवस्था भंग करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों का पुलिस एक्ट में चालान भी किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस गश्त पर थी। सोमवार देर शाम सातचौरा के पास अनिल कुमार पुत्र मोहन राम निवासी जौलगांव, भगवान सिंह पुत्र बहादुर सिह निवासी नाघरसाहू तथा पूरन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी नाघरसाहू शराब के नशे में धुत थे। तीनों लड़ाई-झगड़ा और मारपीट पर उतारू होकर हुड़दंग कर रहे थे। पुलिस ने तीनों को धारा 170 बीएनएस में गिरफ्तार किया। न्यायालय में पेश किया जाएगा। न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...