पिथौरागढ़, नवम्बर 16 -- पिथौरागढ़। जौलजीबी पुलिस ने सार्वजनिक स्थल में अशांति फैलाने पर एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष नीरज चौधरी के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को ड्यूटी बगड़ निवासी गणेश राम सार्वजनिक स्थल में गाली-गलौज कर अशांति फैलाते हुए मिला। पुलिस ने संबंधित के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 170 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...