पलामू, अगस्त 10 -- मेदिनीनगर। शांति विकास संघ ने दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को संघ से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सूदना पश्चिमी स्थित शिव महावीर मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। मंदिर परिसर की सफाई अभियान का नेतृत्व संघ के संरक्षक डॉ धनंजय पांडेय एवं राघव ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया। संरक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। तैयारी शुरू कर दी गई है। सफाई कार्य में वार्ड-दो के पूर्व वार्ड पार्षद सुशील कुमार, संघ के अध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव प्रकाश राम, विल्लू तिवारी, बसंत दुबे, दिलीप पाठक, बबलू तिवारी, अर्जुन राम, प्रेमशंकर गुप्ता, संदीप पांडेय, विनोद कुमार, रामचंद्र पासवान, दशरथ प्रसाद, विनोद राम, प्रमोद गुप्ता, उपेंद्र ठाकुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...