महाराजगंज, नवम्बर 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। महामाया आईटी पालिटेक्निक में द्वितीय व तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन हुआ। इसमें निर्णायक मंडल द्वारा इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष की शांति वर्मा को मिस फ्रेशर व इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के आर्यन को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की अंजनी वर्मा व अंकुर सिंह को दूसरा स्थान मिला। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस मौके पर नोडल प्रधानाचार्य दिनेश, कार्यवाहक प्रधानाचार्य आरपी मौर्य, प्रवक्ता सत्यम त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...