जौनपुर, नवम्बर 30 -- शाहगंज। कोतवाली क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर कोतवाली पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान कर दिया। क्षेत्र के डिहवा भादी गांव निवासी विकास पुत्र ललसू प्रजापति को ई रिक्शा चालक के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया। शाहपंजा मोहल्ला निवासी इरफान पुत्र मुजीबुद्दीन को मामूली कहासुनी के दौरान मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया। वहीं अरगुपुर कला गांव में जमीनी विवाद के चलते शिवचरन पुत्र राम प्यारे, अरविंद कुमार, अमित कुमार पुत्रगण रामबुझारत को जमीन विवाद के चलते, अरगुपुर खुर्द गांव निवासी रामधारी बिंद, जितेन्द्र बिंद पुत्रगण राम अचल बिंद को व सबरहद उजरौटी गांव निवासी संदीप राजभर पुत्र रतिलाल व शिवपूजन पुत्र फिरतू राजभर को जमीन विवाद के चलते मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया। कोतवाली के प्रभार...