हरिद्वार, जुलाई 14 -- हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में आमजन को परेशान करने के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह के मुताबिक, रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे पर कुछ युवक सरेआम हंगामा कर रहे हैं, राहगीरों से बदसलूकी कर रहे हैं और यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं माने। हालात को देखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...