कन्नौज, दिसम्बर 23 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। दो पक्षों में विवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने पालिका के दो संविदा सफाई कर्मियों का शांत भांग में चालान कर दिया। इससे नाराज कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय में प्रदर्शन किया। आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों का शांति भंग में चालान कर दिया। नाराज सफाई कर्मियों ने कोतवाली में भी हंगामा किया। नगर के मोहल्ला गांधी नगर निवासी नगर पालिका के सफाई कर्मी संजय वाल्मीकि और राज वाल्मीकि का सोमवार को कुछ लोगों से विवाद हो गया था। जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ कर शांति भंग में चालान कर दिया। सफाई कर्मियों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की सूचना पर पालिका के सफाई कर्मियों में नाराजगी पनप गई। मंगलवार की दोपहर सफाई कर्मी कोतवाली पहुंच गए। और दूसरे पक्ष के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस द्वारा एकतरफा क...