सोनभद्र, मई 3 -- घोरावल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुसरधारा गांव में शुक्रवार पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में वाद विवाद में कहासुनी हो गई। पुलिस ने अशांति का माहौल देखकर दोनों पक्षों के कुल चार लोगों पर शांति भंग की धारा मे कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि मुसरधारा गांव के रहने वाले गोविंद तथा प्रतिभा जायसवाल और दूसरे पक्ष से शिवकुमार यादव व उसकी पत्नी माधुरी पुरानी रंजिश को लेकर वाद विवाद करने लगे। इस दौरान दोनों पक्ष मारपीट पर आमदा होने लगे। अशांति का माहौल देखकर दोनों पक्षों के इन चारों आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। शांति भंग की धारा में चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...