आगरा, मई 20 -- कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से शांतिभंग के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया है। इंस्पेक्टर गंजडुंडवारा विनोद कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में विजय उर्फ बंटू पुत्र बुलाकी राम निवासी नगला कोठी, मोहर सिंह पुत्र बुलाकीराम निवासी नगला कोठी, पुष्पेंद्र उर्फ चप्पू पुत्र राम लडेते निवासी अल्हेपुर, नितिन उर्फ कालू पुत्र फौजवीर सिंह निवासी अल्हेपुर, अमर पुत्र लाल मोहम्मद निवासी सुजावलपुर, धर्मेंद्र पुत्र नरेश निवासी पदारथपुर, विपिन पुत्र रविंद्र सिंह निवासी पदारथपुर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...