औरैया, दिसम्बर 19 -- रुरुगंज, संवाददाता। कुदरकोट थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक औरैया के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नगला परसादी निवासी मुख्तार अली पुत्र शौकत अली और मो. जीशान पुत्र अख्तयार अली के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ शांति भंग करने की आशंका में भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ यह कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सतर्कता बरतते हुए समय रहते दोनों को हिरासत में लि...