मुरादाबाद, फरवरी 23 -- झगड़े पर उतारू एक व्यक्ति को पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जमानत दे दी गई। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के गांव पानूवाला निवासी रियासत पुत्र फकीरा को गांव के ही अब्दुल रहमान के पुत्र से झगड़े पर उतारू होने की शिकायत पर शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...