रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। आवास विकास क्षेत्र में मंगलवार शाम शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने मौके पर ही में गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, चौकी प्रभारी आवास विकास अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान रविन्द्रनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के पास पहुंचे। जहां ठेली लगाने वाला एक व्यक्ति जोर-जोर से गाली-गलौज कर राहगीरों को धमका रहा था। स्थानीय लोगों और पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद वह अनियंत्रित आचरण करता रहा। युवक की पहचान सोनू माहेश्वरी निवासी आवास विकास मूल निवासी कासगंज के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...