बहराइच, जून 24 -- नवाबगंज। आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक सीमावर्ती क्षेत्र के भंगहर गांव में आयोजित की गई। अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव ने मुस्लिम समुदाय से आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाने की अपील की। कहा कि कोई नई परंपरा कायम नहीं होनी चाहिए। कोई भी तत्व अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नादिर खान, कमलेश तिवारी, जबिर खान, रईस अहमद खान हसीब अहमद, शमीम अहमद, मेराज खान,आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...