चतरा, जुलाई 1 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को गिद्धौर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख अनिता यादव ने जबकि संचालन थाना प्रभारी कुमार गौतम ने किया। बैठक में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, धर्मगुरु, मुहर्रम कमिटी के सदस्य और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मुहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, ताजिया जुलूसों के शांतिपूर्ण संचालन, अफवाहों से निपटने व इंटरनेट मीडिया पर निगरानी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। बीडीओ राहुल देव ने कहा कि शांति, कानून व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक होगी। सभी समितियों को प्रशासन द्वारा तय मार्गों का कड़ाई से पालन करना होगा। ध्वनि सीमा, ट्रैफिक नियंत्रण, भीड़ प...