लखीमपुरखीरी, मार्च 4 -- होली त्योहार और माहे रमजान को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें लोगों से सुझाव और समस्यायें जानी गई और ताकीद किया गया कि त्योहार पर कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। जुमे के दिन नमाज मस्जिदों में ही पढ़े। मंगलवार को कोतवाली में अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह की अध्यक्षता में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें त्योहारों को अमन चैन के साथ मनाने की अपील की गई। कहा गया कि कोई भी नहीं परंपरा ना डाली जाए। सभी लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए। किसी भी अफवाह में न आएं, अफवाह फैलाने वाली की सूचना पुलिस को दें। कहा गया है कि होली के हुडदंग में देखा गया है कि अक्सर बाइकों पर युवक शराब के नशे में तीन सवारियां बैठ कर फर्राटा भरते हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र में 169 होलिका ...