बदायूं, अगस्त 30 -- बिल्सी। कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। त्योहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाए जाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक-प्रशिक्षु सीओ गौरव उपाध्याय ने कहा कि भारत के एक लोकतांत्रिक देश है, इसमें सभी लोगों को अपने-अपने त्यौहारों को कुछ मर्यादाओं के साथ मनाने का अधिकार है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह सभी धार्मिक त्यौहारों को शांति और सद्भावना के साथ मनाए।कोतवाल मनोज कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य, आदित्य माहेश्वरी, अनुभव, दीपक माहेश्वरी, यतेंद्र माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...