प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 16 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कोतवाली नगर में आगामी त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नवरात्र, दशहरा, भरत मिलाप और मूर्ति विसर्जन के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने पर चर्चा हुई। सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर प्रशांत राज और उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में हुई बैठक में क्षेत्र के प्रमुख नागरिक और समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से परंपराओं के अनुरूप त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद नागरिकों ने जनपद में शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए प्रशासन को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...