बिजनौर, फरवरी 15 -- शब-ए-बरआत शांति और अकीदत के साथ मनाई गई। मुसलमानों ने मस्जिदों में इबादत की। इस मौके पर मस्जिदों में आयोजित इजलास में उलेमाओं ने बुराइयों से बचने इंसानियत के रास्ते पर चलने तथा दीन को गले लगाने की हिदायत दी। शब-ए-बरआत पर मस्जिदों व घरों में मुसलमान इबादत में मशगूल रहे। कब्रिस्तानों में बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने अपने अजीज मरहूमों को खिराजे अकीदत पेश कर उनकी मगफिरत के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर चाहशीरी जामा मस्जिद में इजलास मुनअकिद किया गया। जिसकी सदारत कारी अब्दुल हन्नान व निज़ामत मुफ्ती वकार ने की, जबकि इंतेजाम जामा मस्जिद के इमाम हकीम मौलाना वरीस ने किया। इजलास का आगाज़ मौलाना फैज़ान बेगावाला की तिलावते कुरआन व नदीम असीम की नाते पाक से हुआ। इजलास में देहली से तशरीफ लाये मुफ्ती अब्दुल समी ने मुस्लिम समाज में फैली ब...