गंगापार, जून 25 -- थाना बहरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों से नौ लोगों का शान्तिभंग में चालान करते हुए न्यायालय भेजा। महेन्द्र प्रजापति पुत्र मुन्ना लाल निवासी मैलहा, शिवकुमार पुत्र जंगबहादुर पटेल निवासी अभईपुर, मनीष केसरवानी पुत्र लल्लूराम फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, अनिल कुमार केसरवानी कालूपुर, अजय कुमार उर्फ संजीत कुमार पुत्र अरविन्द फाजिलाबाद उर्फ कालूपुर, गोविन्द पुत्र मानिक चन्द्र गौहानी, सुरेश कुमार पुत्र रामचन्द्र पटेल चतुरपुर, रामसिंह पुत्र कड़ेदीन चतुरपुर, संजय कुमार मौर्य पुत्र रामप्रसाद मौर्य करनाईपुर आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...