रुडकी, फरवरी 14 -- मंगलौर, संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर मारपीट कर शांतिभंग कर रहे नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि टांडा भनेड़ा गांव में कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर शांतिभंग करने का प्रयास कर रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा मुडंलाना गांव में भी कुछ आरोपी मारपीट कर शांतिभंग करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम महफूज, वहाब, दिलशाद, आसिफ, इरशाद व शाहरुख निवासी ग्राम टांडा भनेड़ा, संजय निवासी ग्राम मुंड़लाना तथा धीरेंद्र व विजेंदर निवासी नगला कोयल बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों का शांतिभंग में चालान कर दिया ह...