जौनपुर, दिसम्बर 26 -- जौनपुर। पुलिस ने जिले में कानून व्यवस्था मजबूत करने के उद्देश्य से अलग अलग स्थानों से कुल छह लोगों चालान किया है। थाना सरपतहां पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया। इसी तरह सरायख्वाजा पुलिस ने दो लोगों को एक जगह से और दो लोगों को एक जगह से यानी कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया गया। एएसपी ने बताया कि सभी थानों को निर्देश दिया गया है कि क्राइम कंट्रोल पर काम करें। पीड़ितों को न्याय और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कार्रवाई उद्देश्य है। -- लूट गैंग का एक आरोपी धराया जौनपुर। सरपतहा पुलिस ने गैंग बस्टर अभियान के तहत लूटेरा गैग लीडर गैंग नं- आईआर 288 के आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को चालान कर दिया। पुलिस के अनुसार, पट्टीनरेन्द्रपुर से लूट के आरोपी रिंकु उर्फ प्रभाकर निवासी अमांवाखुर्द थाना, सरपतहां को शान...