रुडकी, नवम्बर 17 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश कर दिया है। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में गस्त पर थी। इस दौरान कृष्णा नगर गली नंबर 20 रुड़की में झगड़े की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो एक व्यक्ति मानसिंह निवासी कृष्ण नगर गली नंबर 20 अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। जिसे समझाने का पुलिस द्वारा काफी प्रयास किया गया। जब वह नहीं माना तो पुलिस ने उसे शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...