रुडकी, नवम्बर 11 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार देर शाम को शांतिभंग के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर मनोहर भंडारी ने बताया कि कृष्णा नगर गली नंबर 25 में झगड़ा हो रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो आशु राणा अपनी माता के साथ झगड़ा कर रहा था। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद पुलिस ने उसका शांतिभंग में चालान किया। उन्होंने बताया कि ठीक इसी प्रकार मंगलवार को रेलवे स्टेशन रुड़की के पास एक व्यक्ति शुभम निवासी हथियाथल कोतवाली मंगलौर आने जाने वाले लोगों पर आमदा फसाद हो रहा था। जिसे समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने शांतिभंग में शुभम का भी चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...