रुडकी, अप्रैल 13 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गांव में शनिवार की शाम झगड़े की सूचना पर पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि क्षेत्र के तेल्लीवाला पाड़ली गुर्जर गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों झगड़ा करने से नहीं माने। पुलिस ने दोनों पक्षों के अमन, गय्यूर और वाजित निवासी तेल्लीवाला पाड़ली गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...