सहारनपुर, जून 12 -- नानौता क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले दस युवकों को पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि नानौता रेलवे स्टेशन के निकट एक खेत में कुछ युवक फसाद करने पर आमादा हो रहे हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर नगर के मोहल्ला चाहमंजली निवासी सुमेर पुत्र प्रवेश, मुजम्मिल पुत्र रईस, फतेह खान पुत्र सुलान व समीर पुत्र शहजादा व क्षेत्र के गांव चमन माजरा निवासी जोनी पुत्र कर्म सिंह, किरण पाल पुत्र कर्म सिंह, गणेश चंद पुत्र फूल सिंह व गौरव कुमार पुत्र कुबेर सिंह शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया। इस दौरान एसआई जयवीर सिंह, एसआई धीरज सिंह, एसआई जोगेंद्र सिंह, एसआई...