रुडकी, सितम्बर 16 -- पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है। कस्बा मंगलौर के विभिन्न स्थानों पर कुछ लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे और मारपीट पर उतारू थे। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पर मंजीत व आजाद निवासी नाथूखेडी तथा रईस निवासी मोहल्ला किला मंगलौर मामूली बात को लेकर आपस में विवाद कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे शांतिभंग करने और मारपीट पर अड़े रहे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने तीनों को धारा शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनो आरोपियों का चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...