रुडकी, जून 7 -- गंगानगर कोतवाली पुलिस ने उत्पाद मचा रहे दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें श्यामनगर में विवाद की सूचना मिली, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां दीपक निवासी श्याम नगर व सतपाल निवासी श्याम नगर झगड़ा कर रहे थे। पुलिस टीम दोनों को पकड़ कर कोतवाली ले आई । दोनों का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...