रुडकी, जून 4 -- बकरीद और कांवड़ यात्रा को लेकर सीओ रुड़की ने शांति समिति की बैठक ली। इस दौरान सीओ नरेंद्र पंत ने आपसी भाईचारे साथ पर्व मनाये जाने की अपील की। साथ ही कहा कि अफवाह फैलाने से बचे। बुधवार को सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने गंगनहर कोतवाली में बकरीद और कांवड़ यात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक ली। इस मौके पर सीओ नरेंद्र पंत ने कहा कि पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान कोई ऐसा कार्य नहीं होना चाहिए जिससे किसी दूसरे की भावानाएं आहत हो। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों को सहयोग मिला है। बिन जन सहयोग के इतने बड़े पर्व को निर्विघन्न संपन्न कराना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि नशे की बिक्री करने वालों के बारे में पुलिस को सूचन...