रुडकी, सितम्बर 21 -- पिरान कलियर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित लेखपाल पद की परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराई गई। रविवार को कलियर क्षेत्र में स्थित एसपी इंटर कॉलेज सोहलपुर रोड कलियर और वर्णिका लालयान इंटर कॉलेज हद्दीपुर व राष्ट्रीय इंटर कालेज हद्दीपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कलियर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की निगरानी में पुलिस बल तैनात रहा और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी गई। इन तीनों केंद्रों पर कुल 712 छात्रों में से 356 छात्रों ने परीक्षा दी और 356 छात्र अनुपस्थित रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...