चतरा, जून 7 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड में मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार ईद उल अजहा का पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है। शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने अपने गांव के मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की। वहीं प्रखंड क्षेत्र में खुशहाली व अमन चैन के लिए दुवाएं की गई। इसके बाद लोगों ने अपने अपने घरों में आकर बकरे की कुर्बानी दी। पर्व के मौके पर हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से गले मिलते देखे गए और पर्व की मुबारकबाद दिए। दूसरी ओर कान्हाचट्टी के अंचलाधिकारी मनोज कुमार गोप प्रभारी थाना प्रभारी संदीप कुमार वर्मा बीडीओ सुनील प्रकाश दिनभर गश्त करते देखे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...