काशीपुर, जून 3 -- जसपुर। कोतवाली में मंगलवार को हुई बैठक में एसडीएम चतर सिंह चौहान, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने नागरिकों से ईद उल अजहा का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। कोतवाल ने कहा कि लोग निर्धारित समय एवं स्थान पर कुर्बानी करें। एसडीएम ने कहा कि प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। वेस्ट मीट को इधर उधर न फेंकें। किसी तरह की अफवाह न फैलाएं। अफसरों ने बिजली एवं जल संस्थान से बिजली और पानी देने को कहा। अफसरों ने वेस्ट मीट को निर्धारित स्थान पर ही दबाने के निर्देश दिए। इस दौरान लोगों ने भी अपने सुझाव दिए। यहां शहर इमाम मौलाना अयूब, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, एसएसआई जावेद मलिक, हाजी हमीद, मेंबर, शहजाद अली, नसीम अहमद, अलाऊददीन, रोबी पधान, यामीन, नफीस सदर, सईद अहमद, सरफू, रोशन अली, मेहबूब अली, हकीम जफर, सोनू, अशोक खन्ना, जाकिर हुसै...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.