लखीसराय, मार्च 17 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। दो दिन पूर्व गत शुक्रवार को पवित्र रमजान माह के जुमे के रोज मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने विभिन्न मस्जिदों में जुमे की नमाज पढ़ी। नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार के जामा मस्जिद, चकमसकन, कटेहर, मौलानगर, हल्दी, नवाबगंज, अलीनगर आदि मस्जिदों में लोगों ने दोपहर में नमाज पढ़ा और दुआ मांगी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पंकज कुमार, अवधेश कुमार, एसआई एसएन सिंह, मो. खुर्शीद आलम तथा अन्य स्थानों पर बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे। माणिकपुर और मेदनीचौकी में भी शांतिपूर्वक नमाज अदा किया गया। विभिन्न मस्जिदों में नमाज पढ़ने वालों की भीड़ देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...