गढ़वा, जून 7 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण व अकीदत के साथ मनाई गयी। मुस्लिम बहुल सभी गांवों में बकरीद का पर्व धूमधाम से मनाया गया। मुस्लिम धर्मावलंबी अहले सुबह से ही ईदगाह पहुंचने लगे थे। कांडी ईदगाह में सुबह 8.30 बजे नमाज अदा किया गया। वहां पर हाफिज इमाम अब्दुल मजीद अंसारी ने नमाज पढ़ाया। जमुआ ईदगाह में हाफिज मनान अंसारी, पतीला नवडीहवा टोला में हाफिज गयासुद्दीन अंसारी, कुरकुटा में हाफिज मोहम्मद गुलजार, अधौरा में हाफिज इमामुद्दीन खान, सड़की में हाफिज इमामुद्दीन कादरी, लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायतस अंसारी ने बकरीद का नमाज अदा कराया। मौके पर शांति व्यवस्था को लेकर सभी जगहों पर पुलिस तैनात थी। कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व उप मुखिया दिलीप राम, बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार, जिला परिषद प्रतिनिध...