बगहा, नवम्बर 12 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर और नौरंगिया थाना क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के पूर्व से मतदाताओं की लंबी लाइन मतदान केंद्रों पर जमने लगी थी।और लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। वाल्मीकि नगर टंकी बाजार के पंचायत भवन के 16 नंबर मतदान केंद्र पर निवर्तमान विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने मतदान किया। उनके परिवार के सदस्यों में मां सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर 2 बजे तक 50 फीसदी मतदान वाल्मीकि नगर क्षेत्र में होने की सूचना है। पैरामिलिट्री की फोर्स वाल्मीकि नगर और नौरंगिया थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर तथा शुभम कुमार के नेतृत्व में पूरी तरह चौकस दिखी। थानाध्यक्...