मोतिहारी, अगस्त 11 -- पहाड़पुर,निसं। चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर एसडीपीओ अरेराज रवि कुमार ने थाना परिसर में थानाध्यक्ष अजय कुमार की उपस्थिति में रविवार को शांति समिति की बैठक किया। इस दौरान एसडीपीओ ने बैठक के उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में शांत वातावरण कायम रखना है। चेहल्लुम व श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराना है। पुलिस द्वारा अपराधी छवि के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं शराबी व शराब कारोबारियों पर नकेल कसने,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के प्रति पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। जूलूस निकालने की अनुमति थाना स्तर से प्राप्त करने की हिदायत दी। मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष आदित्य नारायण ...