अररिया, जून 7 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि कुर्साकांटा थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीओ आलोक कुमार सिंह ने मुस्लिम भाइयों से बकरीद पर्व शांतिपूर्ण व उल्लास वातावरण में मनाने की अपील की। सीओ ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही। वहीं थानेदार अभिषेक कुमार सिंह ने पर्व में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी । किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पर्व के दौरान पुलिस गस्त तेज रहने साथ चौक चौरहे पर पुलिस बल प्रतिनियुत रहेगा। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र में शांति और भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करेंगे। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, मुख...