घाटशिला, अप्रैल 17 -- चाकुलिया। चाकुलिया प्रखंड के चालुनिया पंचायत के तुलसीबनी शिवराम आश्रम में बुधबार को शांतिकुंज हरिद्वार से आए दिव्य अखंड ज्योति और शक्ति कलश रथ का स्वागत आश्रम के आनंद ब्रह्मचारी के नेतृत्व में कीर्तन मंडली के साथ किया गया। महिलाओं ने इस रथ की पूजा अर्चना की। इस मौके पर रथ के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आए निरंजन सिंह, पीके अग्रवाल, आरपी सिंह, संजीव कुमार, चाकुलिया गायत्री शक्तिपीठ के जितेंद्र नाथ महतो, गायत्री परिवार के कई सदस्य और ग्रामीण उपस्थित थे। विदित हो कि शांतिकुंज हरिद्वार से यह रथ विगत शाम को चाकुलिया के गायत्री शक्तिपीठ में पहुंचा था। यहां से यह रथ कई गांवों से होता हुआ तुलसीबनी शिवराम आश्रम में पहुंचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...