हरिद्वार, मई 17 -- गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में जन जागरण रैली निकाली गई। रैली में हम करें राष्ट्र का आराधन के भाव की गंगा बही। इसके अंतर्गत संगीतबद्ध देश भक्तिगीतों का गायन के साथ-साथ राष्ट्र की अखंडता एवं संप्रभुता के लिए एकजुट होकर तन, मन, धन से तैयार रहने के लिए संकल्प लिया गया। संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने अपने वर्चुअल संदेश में कहा कि राष्ट्र सेवा ही सच्ची आराधना है। जब हम अपने कर्म, चरित्र और चिंतन को राष्ट्र हित में समर्पित करते हैं, तभी सशक्त भारत का निर्माण संभव होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...