हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- हरिद्वार, संवाददाता। शांतिकुंज के साधकों ने नवरात्र साधना अनुष्ठान की पूर्णाहुति के बाद गंगा की सफाई कार्य में हिस्सा लिया। साधकों ने भागीरथी बिंदु पर घाट नंबर 1 से घाट नंबर 20 तक के क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटकर व्यापक सफाई अभियान चलाया। इस सेवा कार्य में दो वर्ष के बालक से लेकर 85 वर्षीय साधक तक ने तन, मन और धन से भागीदारी की। सभी ने कचरे को एकत्रित किया। सफाई के दौरान निकाले गए कई टन कचरे को नगर निगम के सहयोग से निस्तारण के लिए भेजा गया। शांतिकुंज अधिष्ठात्री शैलदीदी ने अपने संदेश में कहा कि यह सफाई अभियान पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता के लिए अहम प्रयास है। यह केवल सफाई का कार्य नहीं, बल्कि आस्था और कर्तव्य का प्रतीक भी है। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने कहा कि सभी नागरिकों को गंगा को स्वच्छ रखने मे...