प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 14 -- प्रतापगढ़ संवाददाता। शहर के कटरा रोड टेउंगा में स्थित एएसएन इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को खेल महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य व विशिष्ट अतिथि भाजपा के सह संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ ओम प्रकाश त्रिपाठी रहे। खेल में दौड़ में शांति वर्मा प्रथम, शीश शुक्ल द्वितीय स्थान और वेदिका चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद में दिव्यांश पाल प्रथम स्थान पर रहे। बोरा दौड़ में मानस हिन्द प्रथम,वेदांश प्रजापति द्वितीय एवं कनिष्का तुलसानी तृतीय स्थान पर रही। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. सोम प्रकाश पांडेय ने किया। संचालन प्रबंधक प्रशस्ति पांडेय व आभार प्रिंसिपल आभा पांडेय ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...