रिषिकेष, अगस्त 7 -- गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। हालांकि गुरुवार को भी गंगा का जलस्तर चेतावनी निशान 339.50 मीटर से 30 सेंटीमीटर ऊपर रहा। त्रिवेणीघाट पर गंगा घाट की सीढ़ियों से नीचे लौट गईं, लेकिन घाटों पर मलबा मलबा छोड़ गईं। इससे घाट पर पहुंचने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घाट से मलबा हटाने के लिए नगर निगम की दो जेसीबी सुबह से लेकर दोपहर तक लगी रही। मलबे को घाट से हटाकर सीधे गंगा में ही डाला जा रहा है। मलबे को हटाने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। वहीं, चंद्रेश्वरनगर में भी बरसाती पानी सड़कों से उतर गया, जिससे लोगों को राहत मिली है। गुरुवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे पहुंचने के बाद घाट के प्लेटफार्म तक श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत दी गई, लेकिन प्लेटफार्म पर जमे मलबे और कीचड़ से श्रद्धालुओं की दुश्वार...