हल्द्वानी, अगस्त 3 -- लालकुआं, संवाददाता। लंबे संघर्ष के बाद बिंदुखत्ता पूर्व सैनिक संगठन को आखिरकार वन विभाग से शहीद स्मारक स्थल के पास जनमिलन केंद्र के लिए एक बीघा भूमि का शनिवार को हस्तांतरण हो गया है। तराई पूर्वी वन प्रभाग से आयी टीम ने पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर संयुक्त सर्वेक्षण एवं सीमांकन का कार्य किया। पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों ने यहां खंबे गाड़ कर अपनी हथबंदी कर दी है। पूर्व सैनिक संगठन के मीडिया प्रभारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उक्त स्थान पर मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत एक करोड़ 55 लाख रुपए की लागत से भव्य जन मिलन केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर वन विभाग के सर्वेयर वेद प्रकाश, उप वनक्षेत्राधिकारी दीप चंद्र आर्य, सैनिक कल्याण अधिकारी रमेश सिंह अधिकारी, वन बीट अधिकारी दीपक भंडारी, पूर्व सैनिक स...