देहरादून, नवम्बर 1 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने शुक्रवार को कचहरी स्थित शहीद स्मारक पर इगास मनाई। इस दौरान लोगों ने भैले खेले, एक दूसरे को पूरी और दाल के पकोड़े खिलाड़कर पर्व की बधाई दी। सर्वप्रथम रंगोली बनाकर दर्जनों दीये जलाकर शहीदों को श्रद्धांजली दी गई। इसके बाद मंगलगान किया गया। सूर्यास्त के बाद भैले जलाकर घुमाए गए। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी शकुंतला रावत, पुष्पलता सीलमाणा, द्वारिका बिष्ट ने कहा कि राज्य आंदोलनकारी मंच ने अपनी संस्कृति को चारों दिशाओं में फैलाने का कार्य किया हैं। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि बड़ी खुशी होती है आज जगह-जगह इगास पर आयोजन हो रहे हैं। हम सब का यह प्रयास हो कि प्रदेश में विशेषकर पहाड़ों पर खेती किसानी लौटे और अपने मूल अनाज को उगाकर सबको सबलता और स्वस्थता का सन्देश दें...