गाजीपुर, सितम्बर 21 -- नंदगंज। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआबाग में शुक्रवार को आयोजित जनपद स्तरीय ब्रास बैंड प्रतियोगिता में शहीद स्मारक इंटर कॉलेज, नंदगंज ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर परचम लहराया। बालिका वर्ग में राजकीय बालिका विद्यालय महुआबाग की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक प्रकाश सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अनुशासन, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में सहायक होता हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की बैंड टीमों ने वेशभूषा, तालमेल और मधुर धुनों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। निर्णायक मंडल में प्रोफेसर शिवकुमार और स्काउट गाइड आयुक्त दिनेश यादव शामिल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों की सराहना की। विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रमाण पत्र और ट्रॉ...