रुडकी, जुलाई 6 -- स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन की ओर से रविवार को 10 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत रुड़की और भगवानपुर में स्वतंत्रता सेनानी शहीदों के उत्तराधिकारियों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वतंत्रता सेनानी परिवार महापरिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. श्रीगोपाल नारसन के संचालन में सुनहरा स्थित वट वृक्ष के नीचे कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई। श्रीगोपाल ने आह्वान किया कि स्वतंत्रता सेनानियों के हितों के लिए देशभर में जो भी संगठन कार्य कर रहे हैं, उन्हें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक साथ एक मंच पर आकर अपनी लड़ाई लड़नी चाहिए। इस अवसर पर राजीव सैनी, अनूप, राजीव जायसवाल, नरेंद्र सैनी, अविरल भारद्वाज, योगेंद्र आत्रेय, महावीर सिंह, संजय कुमार चौबे, अदिति शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...