मुरादाबाद, सितम्बर 7 -- अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन की मासिक सभा सेनानी भवन में संपन्न हुई। सभा की अध्यक्षता इशरत उल्ला खां व संचालन संगठन के महामंत्री धवल दीक्षित ने किया। सेनानी भवन में शहीद स्मारक पर सभी ने पुष्प अर्पित किए। प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को 10 बजे, 10 मिनट मां भारती के बलिदानियों एवं स्वतंत्रता सेनानी के वंदन एवं नमन के लिए समर्पित किए जा रहे हैं। संगठन की सभा में सेनानी भवन में क्रांतिकारी बलिदानियों की पांच मूर्तियां और लगाने का निर्णय लिया गया है। अभी सेनानी भवन में अंदर सभागार में 13 और बाहर की तरफ 16 वीर बलिदानियों की मूर्तियां लगीं हैं। सभा में इशरत उल्ला खां, धवल दीक्षित, भारत भूषण, जितेंद्र गुप्ता, जुनैद उद्दीन, कुशल पाल सिंह, प्रमेंद्र सिंह, सुमित गुप्ता, अनीसुल कलाम, विवेक शर्म...