नोएडा, जून 4 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सामाजिक संगठन द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए सैनिकों की याद में पौधा रोपण किया गया। उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ. देवेंद्र कुमार नागर ने कहा कि वृक्ष जीवन का आधार हैं। ये न केवल हमें फल-फूल और शुद्ध ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि अनेक औषधीय गुणों के स्रोत भी हैं। प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य बनता है कि वह कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। यही हमारे आने वाले पीढ़ियों के लिए जीवन योग्य पर्यावरण की नींव रखेगा। संस्था ने यह संकल्प भी लिया कि समाज के प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा और अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को हरा-भरा बनाया जाएगा। इस मौके पर अरुण प्रधान, शिवम नागर, आदित्य, देवांश, शिवांश उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्द...