दरभंगा, जून 1 -- लहेरियासराय, संवाद सूत्र। शहीद सूरज नारायण सिंह की स्मृति सभा का आयोजन पोलो ग्राउंड में पांच जून को होना है। इसे लेकर पूर्व सांसद आनंद मोहन की उपस्थिति में स्मृति सभा के संयोजक सुरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को परिसदन में एनडीए के घटक दलों व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। स्मृति सभा की सफलता के लिए श्री मोहन ने कुंवर नगर, हरहच्चा, श्रीरामपुर- पीपरा, तरौनी आदि गांवों में सघन अभियान चलाया। कुंवर नगर में उन्हें गिरीन्द्र नारायण कुंवर व विकास कुंवर ने पाग-चादर से सम्मानित किया। मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला, जनता शायर अनवर फरीदी, प्रवक्ता आयोजन समिति श्याम कुमार सिंह, संयोजक सुरेन्द्र सिंह, जदयू नेता गोपाल मंडल, पूर्व निगम पार्षद रीता सिंह, नवीन सिंह, नवल सिंह, लोजपा जिल...