दरभंगा, मई 12 -- दरभंगा, एक संवाददाता। आगामी 17 मई को शहीद सूरज नारायण सिंह स्मृति सभा होगी। इसकी तैयारी को लेकर रविवार को स्थानीय परिसदन में पूर्व सासंद आनंद मोहन की उपस्थिति में एनडीए के घटक दलों के प्रतिनिधियों व फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में स्मृति सभा की तैयारी पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसके लिए चार कमेटी बनाई गई। इसमें स्वागत समिति, परिवहन समिति, विभिन्न घटक दलों का मीडिया सेल और तैयारी समिति है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि सूरज बाबू दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करते थे। उनके कृतित्व से देश उनका ऋणी है। वे बिहार के दूसरे भगत सिंह थे। उन्हें भी फांसी की सजा सुनाई गई थी। सूरज बाबू जिसके हकदार थे वह अब तक उन्हें नहीं मिला। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो. अदित्य नारायण मन्ना व संचालन लोजपा (रा) जिला ...